दिल्ली धमाके की जांच आईपीएस विजय सखारे करेंगे, जैश-ए-मोहम्मद के टेरर मॉड्यूल पर नजर
- beyondheadlineoffi
- Nov 12, 2025
- 2 min read

राजधानी दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच एनआईए के हाथ में है। इस धमाके को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है लेकिन अब तक धमाके के पीछे कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है। किसी आतंकी संगठन ने अब तक इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसे में सवाल है कि इस धमाके के पीछे कौन था, क्या कोई बड़ी साजिश थी ? सारे सवालों के जवाब एनआईए तलाश रही है। दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए एनआईए ने 10 सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम का नेतृत्व एडीजी विजय सखारे कर रहे हैं। इस धमाके से जुड़े सारे सवालों के जवाब यह टीम तलाश रही है। इस टीम में आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी हैं।

टेनिस के अच्छे खिलाड़ी है आईपीएस विजय सखारे
इस टीम का नेतृत्व करने वाले आईपीएस विजय सखारे की खूब चर्चा है आईये जानते हैं वो कौन हैं , विजय सखारे केरल कैडर के 1996 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें साल 2022 में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी में लाया गया। इसी साल सितंबर में उन्हें दो साल के लिए NIA का एडिशनल डायरेक्टर जनरल यानी ADG की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय सखारे ने कई चर्चित मामलों की जांच की है। इन मामलों में अपराध और हत्या जैसे कई गहन मामले शामिल हैं। इस जिम्मेदारी से पहले वो कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर और क्राइम ब्रांच सहित कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। आईपीएस विजय सखारे ने अधिकारी बनने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूएसए से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है। अच्छे अधिकारी के साथ वह एक अच्छे खिलाड़ी भी है, आईपीएस विजय सखारे टेनिस बहुत अच्छा खेलते हैं।
जांच में आ रही है तेजी
इस मामले की जांच में तेजी आ रही है। बुधवार को दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के सिलसिल में मीटिंग हुई। एनआईए ने दिल्ली पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस से जैश-ए-मोहम्मद के इस टेरर मॉड्यूल की जांच कर रही है। इस मामले की जांच के लिए कई तरह के केस और पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।




Comments