बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में3.75 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
- beyondheadlineoffi
- 4 days ago
- 2 min read

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल (गुरुवार) सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता कुल 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे।पहले चरण में एनडीए के 121 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।
इन दिग्गजों की साख दांव पर
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,
लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा,
राघोपुर से तेजस्वी यादव,
महुआ से तेज प्रताप यादव,
छपरा से अभिनेता खेसारी लाल यादव,
अलीनगर से गायिका मैथिली ठाकुर,
महनार से जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा,
पारू से रालोमो प्रमुख मदन चौधरी,
सहरसा से आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता,
बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा,
रघुनाथपुर (सीवान) से स्वर्गीय शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब,
पारसा से पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती करिश्मा राय मैदान में हैं।
पहले चरण में 14 मंत्री भी मैदान में
पहले चरण में बिहार सरकार के 14 मंत्री भी चुनावी रण में हैं।एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा के 48, जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं महागठबंधन की ओर से राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के 5, माकपा के 3, भाकपा के 5, और इंडियन इंकलाब पार्टी (IIP) के 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वोटिंग का समय और क्षेत्र
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में समय में हल्का बदलाव किया गया है। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना और भोजपुर जिलों की सीटों पर मतदान होगा।
जातीय समीकरण पर भी सबकी नजर
बिहार की राजनीति में पिछले 35 वर्षों से OBC समुदाय के नेता ही मुख्यमंत्री बने हैं। ऐसे में एक बार फिर सीएम पद को लेकर जातीय समीकरणों पर सबकी नजर टिकी हुई है।

Comments