नयी शुरूआत, नयी कहानी
- beyondheadlineoffi
- 4 days ago
- 2 min read
Updated: 4 days ago

इस वेबसाइट पर जब पहली पोस्ट कौन सी खबर हो ? ये सवाल जब खुद से करने लगा तो लगा की पहली पोस्ट तो कुछ अलग हो, दिल से हो। यह वेबसाइट भी पूरे दिल से शुरू की है तो पहली पोस्ट दिमाग से क्यों लिखी जाए। जब इस वेबसाइट की शुरूआत आज हमारी टीम कर रही है तो कई चीजें दिमाग में है। हमारी टीम एक मजबूत टीम है, टीम में काफी अनुभवी लोग हैं जो पत्रकारिता के पेशे से लंबे समय से जुड़े हैं। लंब समय से लिखने और पढ़ने का काम करते हैं। इस पेशे से जुड़े हैं तो उम्मीद है कि दिमाग में उठने वाले सारे सवालों के जवाब हैं।
इस नई शुरूआत की जरूरत क्या थी ?
आप जब भी हमारी वेबसाइट पर आयें तो न्यूज वेबसाइट की इस भीड़ में हमसे आपका परिचय रहे। कम से कम आप हमारी वेबसाइट को ,उसके उद्देश्य को तो समझ सकें। कई लोगों के मन में पहला सवाल उठता है कि यह वेबसाइट किसकी है, इससे अहम सवाल है कि यह वेबसाइट क्यों हैं। पत्रकारिता के इस बदलते दौर में जहां न्यूज वेबसाइट की इतनी भीड़ है, हम क्यों हैं ? वैसे तो लगभग सारी न्यूज वेबसाइट यह कहती है कि हम अलग हैं। हम दावा नहीं करते कि हम अलग हैं, आप यहां आते जाते रहिये और खुद टिप्पणी कीजिए कि क्या हम उस भीड़ का हिस्सा हैं या अलग हैं। इस नई शुरूआत की सबसे बड़ी वजह है, खबरों की भीड़ में आप तक ना सिर्फ खबरें पहुंचना बल्कि खबर के आगे और पीछे की कहानी भी समझाना, खबर के मायने क्या हैं ? यह खबर, खबर क्यों है ? इसका असर क्या होगा ?
इस यात्रा में आपका साथ होगा तो सरफ आसान रहेगी
जब इस सफर की शुरूआत हो रही है तो आज से आपके साथ की उम्मीद है। आप देख रहे होंगे अभी बस शुरूआत है लेकिन याद रखिए इस सफर की शुरूआत में आपका साथ होगा तो यह यात्रा मजेदार, रोचक और सीखने वाली यात्रा होगी।

Comments