छिपादोहर के इन इलाकों में घूम रहें हैं हाथी, वन विभाग एक्टिव
- Team BeyondHeadline
- Jan 4
- 1 min read

संवाददाता
राज्य में कई ऐसे इलाके हैं जहां हाथियों का आतंक है। लातेहार जिले के कई ऐसे इलाके हैं जहां हाथियों की वजह से ग्रामीणों में डर बना हुआ है। छिपादोहर वन क्षेत्र के गम्हरिया टोला में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अपने शावक के साथ बस्ती में आ गया। हाथी को अचानक आबादी वाले क्षेत्र में देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग तुरंत हरकत में आया। प्रभारी वनपाल नवीन कुमार एवं राम कश्यप के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाथी और उसके बच्चे को नियंत्रित करते हुए रेलवे लाइन पार कराया गया और सुरक्षित रूप से बेतला जंगल की ओर भेज दिया गया।
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस संबंध में छिपादोहर के वनपाल नवीन प्रसाद ने लोगों से अपील की कि जंगली हाथी दिखाई देने पर उसे छेड़ने या भगाने का प्रयास न करें, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते सुरक्षित कदम उठाए जा सकें।




Comments