top of page

2027 में रिलीज होगी Thalaivar 173, साथ दिखेंगे कमल हसन और रजनीकांत

  • Writer: beyondheadlineoffi
    beyondheadlineoffi
  • 3 days ago
  • 1 min read
ree

तमिल फिल्म Thalaivar 173 की चर्चा खूब है। इसकी सबसे बड़ी वजह है दो सुपरस्टार का एक साथ आना. सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन इस फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर अभी से चर्चा तेज है। यह फिल्म ना सिर्फ तमिल में बल्कि कई भारतीय भाषाओं में बनेगी।



इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सुंदर सी और प्रोड्यूस करेगी कंपनी राज कमल फिल्मस. यह फिल्म तमिल नये साल (पोंगल) 2027 में रिलीज़ होने की संभावना है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर राज कमल की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि “यह मील-का-पत्थर सहयोग न सिर्फ भारतीय सिनेमा के दो बलशाली सितारों को एक साथ ला रहा है बल्कि सुपरस्टार राजनीकांत और कमल हसन की पांच दशकों पुरानी दोस्ती और भाईचारे का सम्मान भी है।”


करीब 46 साल के बाद ये दोनों महान अभिनेता एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। तमिल सिनेमा इन दिनों ना सिर्फ नये प्रयोग कर रही है बल्कि बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ रही है।

Comments


bottom of page