तमिल फिल्म Thalaivar 173 की चर्चा खूब है। इसकी सबसे बड़ी वजह है दो सुपरस्टार का एक साथ आना. सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन इस फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर अभी से चर्चा तेज है। यह फिल्म ना सिर्फ तमिल में बल्कि कई भारतीय भाषाओं में बनेगी। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सुंदर सी और प्रोड्यूस करेगी कंपनी राज कमल फिल्मस. यह फिल्म तमिल नये साल (पोंगल) 2027 में रिलीज़ होने की संभावना है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर राज कमल की तरफ से एक बयान ज