लातेहार/ छिपादोहर से संतोष की रिपोर्ट मिट्टी का घऱ, चारो तरफ जंगल और शांति। अगर इस साल के अंतिम महीने में आप छुट्टियों के लिए किसी ऐसे जगह की तलाश में है तो लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क के पास स्थित मड हाउस आपका इंतजार कर रहा है। शहरी भागदौड़ और शोरगुल से दूर अगर कोई जगह मन को गहराई से सुकून देती है, तो वह है जंगलों की शांति। लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क के पास स्थित मड हाउस इसी शांति का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है। चारों ओर हरियाली, ऊँचे-ऊँचे पेड़, पक्षियों की